Chhinta

Chhinta meaning in hindi


छींटा मतलब
[सं-पु.] - 1. किसी तरल पदार्थ की बिखरी या उछली हुई बूँद; किसी चीज़ पर पड़ने वाली पानी की बूँद; सीकर 2. वस्त्र आदि पर पड़ने वाला किसी चीज़ का दाग 3. बौछार; हलकी बारिश 4. मुट्ठी में भरकर खेत में बिखेरा गया अनाज या बीज; बुवाई का एक तरीका 5. कलंक 6. कोई व्यंग्यपरक बात 7. चंडू (अफ़ीम से बनाया गया अवलेह) या मदक आदि की एक मात्रा। [मु.] छींटा कसना : व्यंग्य करना

छींटा कसना मतलब
- व्यंग्य करना।

छींटाकशी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसी को कही गई चुभने या विचलित करने वाली बात; व्यंग्य या ताना मारने की क्रिया या भाव 2. उपहास।

Words Near it

Chhinta - Matlab in Hindi

Here is meaning of Chhinta in hindi. Get definition and hindi meaning of Chhinta. What is Hindi definition and meaning of Chhinta ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :