Daal

Daal meaning in hindi


डाल मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. पेड़ की शाखा; साख 2. एक प्रकार की खूँटी 3. तलवार का फल 4. विवाह के समय वर की ओर से वधू को दिए जाने वाले कपड़े, गहने, डला आदि

दाल मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. दली हुई अरहर या मूँग आदि जो सालन की तरह पकाकर खाते हैं; हल्दी, मसाला आदि के साथ पानी में उबाला हुआ कोई उक्त दला हुआ अन्न 2. दाल के आकार की कोई गोल; चिपकी चीज़ 3. चेचक, फुंसी, फोड़े आदि के अच्छे हो जाने पर ऊपर की चमड़ी सूखकर गिरी हुई खुरंड। [मु.] दालगलना : प्रयोजन सिद्धहोनादाल में कुछ काला होना : कार्य या बात में संदेह होना

Also see Daal in English.

दाल दलिया मतलब
[सं-पु.] - 1. सादा आहार 2. रूखा-सूखा भोजन।

दाल न गलना मतलब
- प्रयोजन सिद्ध न होना।

दाल में कुछ काला होना मतलब
- कार्य या बात में संदेह होना।

दालचीनी मतलब
[सं-स्त्री.] - भोजन में प्रयुक्त होने वाला मसाला; दारचीनी।

दालमोठ मतलब
[सं-स्त्री.] - घी या तेल में तली हुई दाल जिसमें नमक, मिर्च आदि मिलाते हैं; दाल से बनी हुई एक चटपटी नमकीन।

दालान मतलब
[सं-पु.] - बैठक; बरामदा; मकान के बाहर लोगों के बैठने की छतदार खुली जगह; ओसारा।

अदालत मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. न्यायालय; कचहरी 2. न्यायाधीश या जज के लिए भी प्रयुक्त, जैसे- अदालत यह जानना चाहेगी...।

Words Near it

Daal - Matlab in Hindi

Here is meaning of Daal in hindi. Get definition and hindi meaning of Daal. What is Hindi definition and meaning of Daal ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :