Jma

Jma meaning in hindi


जमा मतलब
[वि.] - 1. संग्रह किया हुआ (धन अथवा वस्तु); जोड़कर रखा गया रुपया-पैसा 2. इकट्ठा; एकत्र 3. किसी खाते के आय पक्ष में लिखा गया धन। [सं-स्त्री.] 1. पूँजी; मूलधन 2. किसी व्यक्ति के पास का रुपया-पैसा 3. लगान; मालगुज़ारी; ज़मीन का कर 4. किसी खाते में आयपक्ष में किसी के द्वारा लिखाया गया या जमा किया गया धन 5. (गणित) जोड़

जमाअंदाज़ मतलब
[वि.] - 1. लक्ष्यभेदी; निशानची 2. बहुत अच्छा निशाना लगाने वाला।

जमाई मतलब
[सं-स्त्री.] - जमने या जमाने की क्रिया, भाव या मज़दूरी।

जमाई मतलब
[सं-पु.] - दामाद; जामाता।

जमाख़र्च मतलब
[सं-पु.] - 1. आय और व्यय; आमदनी और ख़र्च 2. आय-व्यय का हिसाब और ब्योरा 3. किसी के यहाँ से आई हुई रकम जमा करके उसके नाम पड़ी हुई रकम का पूरा हिसाब करना।

जमाखाता मतलब
[सं-पु.] - वह खाता जिसमें रुपया जमा हो।

जमाख़ोर मतलब
[सं-पु.] - अवैध माल जमा करने वाला व्यक्ति।

जमाख़ोरी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. अवैध माल जमा करना 2. काला बाज़ारी।

Words Near it

Jma - Matlab in Hindi

Here is meaning of Jma in hindi. Get definition and hindi meaning of Jma. What is Hindi definition and meaning of Jma ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :