Nirantar

Nirantar meaning in hindi


निरंतर मतलब
[क्रि.वि.] - 1. सदा; हमेशा 2. लगातार; बिना किसी अंतराल के। [वि.] 1. जिसके बीच में अंतर न पड़े; जिसका क्रम टूटा न हो; अखंड 2. लगातार होने वाला 3. सदा बना रहने वाला; अक्षय; स्थायी 4. भेदरहित; अभिन्न

निरंतरता मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसी काम या बात के निरंतर अर्थात लगातार होते रहने की अवस्था; सातत्य; अविरामता 2. शाश्वतता।

निरंतराल मतलब
[वि.] - 1. जिसमें अवकाश या अंतराल न हो; घना 2. तंग।

Words Near it

Nirantar - Matlab in Hindi

Here is meaning of Nirantar in hindi. Get definition and hindi meaning of Nirantar. What is Hindi definition and meaning of Nirantar ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :